आधार कार्ड जन्म तिथि करेक्शन - Shahpur Turk CSC - Common Service Centre in Sonipat आधार कार्ड जन्म तिथि करेक्शन

18 April 2022

आधार कार्ड जन्म तिथि करेक्शन

आधार कार्ड जन्म तिथि करेक्शन

आधार कार्ड जन्म तिथि करेक्शन


नमस्कार दोस्तों, आज इस आर्टिकल में हमारी चर्चा का विषय है "आधार कार्ड जन्म तिथि करेक्शन"। यह आर्टिकल शाहपुर तुर्क सी एस सी ब्लागस्पाट द्वारा लिखा और पब्लिश किया गया है। प्रासंगिक जानकारी और ज्ञान आधारित आगामी आर्टिकल की सूचना प्राप्त करने के लिए कृपया इस आर्टिकल को लाइक, सब्सक्राइब और शेयर करें। नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए अपनी ईमेल के माध्यम से सब्सक्राइब कीजिए।

आधार कार्ड में जन्म तिथि गलत है तो उसे तुरंत ठीक करवाना चाहिए



आधार किसी व्यक्ति के केवाईसी के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। इसका उपयोग न केवल पते और आईडी प्रूफ के तौर पर लिए किया जाता है, बल्कि इसका उपयोग सरकार की सभी स्कीमों का फायदा उठाने के लिए भी किया जाता है। इसलिए, यदि आधार कार्ड धारक को पता चलता है कि उसके आधार कार्ड में उसकी जन्म तिथि गलत है तो उसे तुरंत ठीक करवाना चाहिए। जन्म तिथि बदलने के प्रोसेस को अब U I D A I ने आसान बना दिया है। ये बदलाव आप घर बैठे सिर्फ एक लिंक पर क्लिक करके कर सकते हैं।

आधार कार्ड में जन्म तिथि गलत हो तो सरकारी दफ्तरों के चक्कर ना लगाएं, बस घर बैठे ऐसे करें ठीक


कोई-भी आधार धारक जिसका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है U I D A I के सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल यानि कि https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पोर्टल के द्वारा जन्म तिथि बदल सकता है। बीच में यह ऑनलाइन आधार कार्ड जन्म तिथि करेक्शन सर्विस बंद हो चुकी थी, लेकिन अब दोबारा शुरू हो गई है। आधार कार्ड में जन्म तिथि गलत हो तो सरकारी दफ्तरों के चक्कर ना लगाएं, बस घर बैठे ऐसे करें ठीक।

आधार कार्ड की वैधता  


मॉडर्न युग में आधार कार्ड की वैधता लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके नहीं होने पर लोगों को दिक्कतों से गुजरना पड़ता है। बैंकिंग व सरकारी योजनाओं का फायदा भी आधार कार्ड से ही मिलता है। यही वजह है कि आधार कार्ड की वैधता लगातार बढ़ती जा रही है।

आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है, जिसके बिना शायद ही कोई काम बने. किसी भी बैंक में खाता खुलवाने से लेकर सरकारी स्कीम का लाभ उठाना हो, वहां आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। मौजूदा समय में हर किसी के पास आधार कार्ड का होना बहुत जरूरी है। अगर आपके आधार कार्ड में कोई गलती है, तो उसे सबसे पहले ठीक करवा लेना चाहिए.

आधुनिक जमाने में आधार कार्ड के नहीं होने पर कई काम बीच में ही रुक जाते हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बैंकिंग व सरकारी योजनाओं का फायदा भी आधार कार्ड से ही मिलता है। यही वजह है कि आधार कार्ड की वैधता लगातार बढ़ती जा रही है। इसलिए आपके आधार कार्ड में जन्म तिथि की गड़बड़ है तो तुरंत ठीक करा लें, जिससे आगे दिक्कत ना पड़े।

आधार कार्ड ऑनलाइन करेक्शन सुविधा  


यूनिक आइडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया यानि कि यू आई डी ए आई ने कई ऑनलाइन सुविधा दी है। जिसके तहत आप इसमें अपनी जन्म तिथि, नाम, पता, जेंडर आदि में बदलाव कर सकते हैं बशर्ते कि आपका मौजूदा मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक हो जिसपे OTP आ सके और दी गई OTP वेरीफाई हो सके। आधार कार्ड में कई डिटेल्स हैं जिन्हें आप घर में आराम से बैठकर अपडेट कर सकते हैं। हालांकि फोटो, बायोमेट्रिक या फोन नंबर में बदलाव के लिए आपको नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर ही जाना होगा।

आधार कार्ड करेक्शन ऑनलाइन हिन्दी मे। Aadhaar Card Correction Online in Hindi


यदि आपके आधार कार्ड मे आपका नाम, पता, जन्म तिथि या फिर जेंडर आदि कुछ भी गलत है तो अब आप अपनी इन गलतियो को आसानी से घर बैठे – बैठे अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से आधार कार्ड करेक्शन ऑनलाइन (Aadhaar Card Correction Online) कर सकते है। इसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना चाहिए जो कि हिंदी में लिखा गया है। आर्टिकल का लिंक इस प्रकार है


इसलिए आपसे निवेदन है कि अगर आपके आधार कार्ड में जन्म तिथि की गड़बड़ है तो तुरंत इसे ठीक करा लें, जिससे आपको आगे दिक्कत का सामना ना करना पड़े। U I D A I के अनुसार, केवल डिक्लेयर्ड या अनवेरिफाइड जन्म तिथि को ही ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है।

जन्म तिथि में बदलाव सीमित संख्या में ही कर सकते हैं ।


इस बाबत ध्यान रखें कि आधार कार्ड में सत्यापित जन्म तिथि कभी भी नहीं बदली जा सकती. यह तभी हो सकता है जब जन्म तिथि डेटा एंट्री के दौरान कोई गलती हुई हो यानी कि केवल डिक्लेयर्ड या अनवेरिफाइड जन्म तिथि में ही परिवर्तन किया जा सकता है। आधार में पता और जेंडर कितनी बार बदला जा सकता है? यू आई डी ए आई की गाइडलाइंस के मुताबिक आधार कार्ड में जेंडर सिर्फ एक बार बदला जा सकता है जबकि जरूरी दस्तावेजों के साथ आप जब चाहे अपने पते में बदलाव कर सकते हैं।


जन्म तिथि में बदलाव आप सीमित संख्या में ही कर सकते हैं। जैसे आप आधार कार्ड में अपने जन्म तिथि को एक से ज्यादा बार अपडेट नहीं कर सकते। इसी तरह आधार कार्ड में अपना नाम कोई दो बार बदल सकता है. जबकि आप सिर्फ एक बार ही अपना जेंडर बदल सकते हैं। हालांकि जब भी आपको जरूरत हो पता और फोन नंबर अपडेट कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए महत्वपूर्ण यह है कि आपके पास जरूरी दस्तावेज हों।

घर बैठे अपने लैपटॉप या मोबाइल से करें आधार कार्ड जन्म तिथि करेक्शन।


जन्म तिथि बदलने के लिए सबसे पहले आपको https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर जाना होगा। यहां आप 'प्रोसीड टू अपडेट आधार' पर क्लिक करें। इसके बाद नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर 12 डिजिट के आधार नंबर से लॉग-इन करना होगा।

स्टेप बाय स्टेप आधार कार्ड जन्म तिथि करेक्शन इस तरह करें।


स्टेप 1: यूआई डी ए आई की आधिकारिक वेबसाइट https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर जाएं।

स्टेप 2: 'आधार अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें' पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।

स्टेप 4: कैप्चा वेरिफिकेशन पूरा करें।

स्टेप 5: मोबाइल पर आए ओटीपी के साथ आधार डिटेल वेरिफाई करें।

स्टेप 6: जन्म तिथि को अपडेट करने के लिए 'जनसांख्यिकी डेटा अपडेट करें' पर क्लिक करें।

स्टेप 7: अब आपको अपडेट प्रोसेस को पूरा करने के लिए अपने ओटीपी को फिर से वेरिफाी करना होगा।

स्टेप 8: जन्म तिथि करेक्शन / अपडेट रिक्वेस्ट के सपोर्ट के लिए जरूरी दस्तावेज सबमिट करने होंगे।

स्टेप 9: मैं आपको बता दूँ कि कोई भी परिवर्तन करने के लिए आपको सबूत के तौर पर मांगे गए दस्तावेज की मूल प्रति को स्कैन करके अपलोड करना होगा।

स्टेप 10: यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह है कि आप मांगे गए दस्तावेज का फोटो खींच कर अपलोड नहीं कर सकते अपितु इसके लिए आपको एक स्कैनर की जरूरत पड़ेगी।

स्टेप 11: मोबाइल से स्कैन डॉक्यूमेंट भी स्वीकृत नहीं होगा।

स्टेप 12: अतः आप किसी नजदीकी साइबर कैफ़े, जन सेवा केंद्र या C S C सेंटर पर जा सकते हैं और अपने डॉक्यूमेंट वहां स्कैन करवा कर अपलोड करवा सकते हैं।

स्टेप 13: अन्त मे, आपकोआवेदन शुल्क का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।

स्टेप 14 : और सबसे अन्त में, आपको रसीद प्राप्त कर लेनी होगी।

नोट : आधार कार्ड जन्म तिथि करेक्शन डॉक्यूमेंट प्रूफ PDF फॉर्मेट में होना चाहिए और ओरिजिनल स्कैन किया हुआ अनिवार्य है। जब, हम U I D A I के https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पोर्टल से जन्म तिथि करेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो हमे रसीद में URN यानि कि Update Request Number प्रिंटेड मिलेगा जिसके द्वारा आप घर बैठे अपने लपटोप से जन्म तिथि करेक्शन स्टेटस देख सकते हैं।

आपको जन्म तिथि करेक्शन करने के लिए जरूरी दस्तावेज की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करना होगा। इस बारे में U I D A I ने एक ट्वीट के माध्यम से कहा है कि
आप https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ लिंक के जरिए अपने आधार में ऑनलाइन ही जन्म की तारीख अपडेट कर सकते हैं।

आधार जारी करने वाला संसथान यू आई डी ए आई लोगों को ऑनलाइन एस एस यू पी पोर्टल यानि कि Online SSUP Portal का उपयोग करके अपना नाम, जेंडर, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल अपडेट करने की अनुमति प्रदान करता है।

आधार कार्ड में उपरोक्त सभी बदलावों के लिए आप https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ आधार वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बदलाव कर सकते हैं, हालाँकि मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपको निकटतम नामांकन केंद्र यानि कि आधार एनरोलमेंट सेण्टर पर ही जाना होगा। इसके लिए किसी अतिरिक्त दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती है।

जन्म तिथि में बदलाव के लिए जरूरी 15 दस्तावेजों की सूची, जिनमे से आपको केवल एक दस्तावेज स्कैन करे अपलोड करना होता है।


1. जन्म प्रमाण पत्र।

2. एस एस एल सी बुक/ सर्टिफिकेट।

3. पासपोर्ट।

4. नामांकन / अद्यतन के लिए यू आ ई डी ए आई यानि कि (U I D A I) मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर समूह ए 5 राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी जन्म तिथि का प्रमाण पत्र।

5. एक प्रमाण पत्र (नामांकन / अद्यतन के लिए यू आ ई डी ए आई यानि कि (U I D A I) मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर) या ID Card जिसमें फोटो और जन्म तिथि (Date of Birth)है, जिस पर विधिवत हस्ताक्षर किए गए हैं और एक सरकारी प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया है।

6. मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी जन्म तिथि वाला फोटो आईडी कार्ड।

7. पैन कार्ड ।

8. किसी भी सरकारी बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा जारी मार्कशीट।

9. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा जारी किया गया सरकारी फोटो पहचान पत्र/फोटो पहचान पत्र जिसमें जन्म तिथि है।

10. केंद्रीय/राज्य पेंशन भुगतान आदेश।

11. केंद्र सरकार स्वास्थ्य सेवा योजना फोटो कार्ड या भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना फोटो कार्ड।

12. स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (SLC)/ स्कूल स्थानांतरण प्रमाणपत्र (TC), जिसमें नाम और जन्म तिथि शामिल है।

13. स्कूल के प्रमुख द्वारा जारी स्कूल रिकॉर्ड का उद्धरण जिसमें नाम, जन्म तिथि और फोटो शामिल हैं।

14. नामांकन/अद्यतन के लिए यू आ ई डी ए आई यानि कि ( U I D A I ) मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर संस्थान के प्रमुख द्वारा हस्ताक्षरित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी नाम, जन्म तिथि (Date of Birth) और फोटो युक्त पहचान का प्रमाण पत्र।

15. नाम, जन्म तिथि और फोटो युक्त पहचान का प्रमाण पत्र नामांकन/अद्यतन के लिए यू आ ई डी ए आई यानि कि ( U I D A I ) मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (E P F O) द्वारा जारी किया गया।

जन्म तिथि ऑनलाइन अपडेट करने में कितने रुपये का आएगा खर्च?


U I D A I द्वारा ट्वीट किए गए फोटो में कहा गया है कि ऑनलाइन पोर्टल पर किसी भी तरह के अपडेट के लिए आपको 50 रुपये प्रति अपडेट की दर से करना होगा खर्चा। वहीं, U I D A I ने कहा है कि आधार से जुड़ी इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार में आपका वर्तमान मोबाइल नंबर अपडेटेड होना चाहिए ताकि उस मोबाइल नंबर पर OTP आ सके और उसे ऑनलाइन वेरीफाई किया जा सके। तभी किसी भी तरह का अपडेट संभव हो सकता है. अगर आपका मौजूदा मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो सबसे पहले आधार एनरोलमेंट सेण्टर पर जाकर अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक करवाएं।

U I D A I के ट्वीट के अनुसार आधार कार्ड जन्म तिथि करेक्शन करने के लिए सबसे पहले https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ को अपने ब्राउजर में खोलिए। अब अपनी 12 अंक की आधार संख्या डालिए। इसके बाद कैप्चा कोड डालिए और फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक कीजिए। इसके बाद सेल्फ अपडेट पोर्टल खुल जाएगा। यहाँ आप मनवांछित ऑप्शन का चयन कर सकते हैं जैसे कि नाम, पता, जन्म तिथि या जेंडर में बदलाव। यहाँ आपको जन्म तिथि चुनना है, सही जन्म तिथि दर्ज करें और साथ में जरूरी डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करें।

आधार कार्ड में जन्म तिथि करेक्शन के लिए क्या दस्तावेज यानि कि क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?


इसके लिए आप इनमे से कोई भी एक डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड कर सकते हैं जैसे कि पासपोर्ट, बर्थ सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, राज्य या यूनिवर्सिटी बोर्ड के द्वारा जारी किया हुआ मार्कशीट, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट   (S S L C), हेल्थ कार्ड फोटो के साथ, पेंशन पेमेंट आर्डर, आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म, गवर्नमेंट आईडी कार्ड जिसमे पूरा जन्म तिथि और फोटो हो।

साथ ही साथ इस ट्वीट में यह कहा गया है कि अगर आप किसी तरह की सहायता चाहते हैं या आपको कोई सवाल पूछना है तो आप 1947 पर कॉल कर सकते हैं या help@uidai.gov.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं।

आधार कार्ड जन्म तिथि करेक्शन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (F A Q)


क्या आधार कार्ड जन्म तिथि करेक्शन ऑनलाइन किया जा सकता है?


इसका उत्तर है हाँ, आधार कार्ड में ऑनलाइन जन्म तिथि करेक्शन संभव हैं। पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

ऑनलाइन आधार कार्ड जन्म तिथि करेक्शन में कितना दिन लगता है?


आधार कार्ड जन्म तिथि करेक्शन में लगभाग 48 से 72 घंटा का समय लग सकता है। अगर, अपडेट मैनुअल वेरिफिकेशन में चल जाय तो 3 महीना तक का भी समय लग सकता है।

आधार कार्ड जन्म तिथि करेक्शन के लिए क्या चार्ज लगता है?


U I D A I ने आधार कार्ड जन्म तिथि करेक्शन का चार्ज 50 रूपए रखा है। अगर, इस से ज्यादा कोई मांगता है तो आप ऑनलाइन कंप्लेंट कर सकते हैं U I D A I के साइट पर ।

आधार कार्ड जन्म तिथि करेक्शन कितना बार बदला जा सकता है?


आधार धारक अपने जीवन भर में सिर्फ एक बार हीं अपना जन्म तिथि सुधार सकता है। एक से ज्यादा बार जन्म तिथि सुधारने के लिए आपको U I D A I के रीजनल ऑफिस जाना होगा।

बिना कोई डॉक्यूमेंट्री प्रूफ के आधार कार्ड में जन्म तिथि करेक्शन कैसे करें?


अगर आपके पास कोई डॉक्यूमेंट प्रूफ नहीं है तो आप आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म का उपयोग कर सकते है अपनी आधार कार्ड जन्म तिथि करेक्शन करने के लिए।

आधार कार्ड जन्म तिथि करेक्शन अपडेट कैसे चेक करे?


आधार कार्ड जन्म तिथि करेक्शन अपडेट चेक करने के लिए ऑनलाइन U I D A I के साइट से ई-आधार डाउनलोड कर ले और इसे खोले। आधार पी डी ऍफ़ फाइल ओपन करने के बाद आपका लेटेस्ट जन्म तिथि प्रिंटेड दिखाई देगा।

आधार कार्ड जन्म तिथि करेक्शन करने की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए मुझे सोनीपत हरियाणा में नजदीकी सी एस सी केंद्र कहां मिल सकता है? 


आधार कार्ड जन्म तिथि करेक्शन करने या किसी भी प्रकार की सरकारी सामान्य ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए कृपया शाहपुर तुर्क सी एस सी, सरकारी स्कूल के पास, वीपीओ शाहपुर तुर्क, सोनीपत जाएँ। शाहपुर तुर्क सी एस सी ब्लागस्पाट के इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद। भविष्य में भी आधार कार्ड जन्म तिथि करेक्शन प्रक्रिया पर आगामी टिप्स प्राप्त करने के लिए कृपया इस आर्टिकल को लाइक, सब्सक्राइब और शेयर करें। नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए अपनी ईमेल के माध्यम से सब्सक्राइब कीजिए। धन्यवाद।।
आधार कार्ड जन्म तिथि करेक्शन




No comments:

Post a Comment

ONGC, Oil India in talks for 50% stake in $3.4 billion Kenya oilfield, Chinese firm enters fray

India's flagship overseas oil firm ONGC Videsh has got a new partner in Oil India Ltd to replace a reluctant IndianOil (IOC) for the pot...

ShahpurTurkCSC